Jul 6, 2016

नीम के उबले पानी से भाप लेते वक्त सावधानिया?

नीम के उबले पानी से भाप लेते वक्त सावधानिया : - नीम एक बेतरीन औसधि है इसे लेते वक्त काफी सावधानिया रखनी जरूरी है । 

1. अगर आप उबले पानी से भाप ले रहे है तो ध्यान रखे के उस वक्त कोई भी सीधी हवा (पंखे आदि ) आपके मुंह पर  नहीं लगनी चाहिए । 


2. भाप लेते वक्त एक टावेल से सर को ढके रखे ताकि भाप अच्छी तरह आपके मुंह के रोम खोल सके. ये भी ध्यान रखे की पानी ज्यादा गरम न हो । 

3. भंफ लेने के तुरंत बाद कही बाहर न निकले। मुंह के ऊपर के पानी सूखने तक इन्तजार करें । 

4. भाप लेने के बाद मुंह को टावेल से न रगड़े । पानी  को अपने आप सूखने दे । 

5. सबसे जरूरी बात, भाप लेने से पहले अपने मुंह को अच्छी तरह धो ले (जो भी साबुन या फेसवाश आपके चरे पर शूट करें ) । एक बार में मुंह को 2 बार धो ले इससे अच्छा रिजल्ट मिलता है । 

अगर आपको समझ न आया हो तो अपने दादा या दादी से बात करें । 

इस पोस्ट को शेयर जरूर करें


100 % दाग, धब्बे, कील, मुंहासे दूर करने के लिए इस्तेमाल करें नीम के पत्ते


No comments:

Post a Comment